News Room Post

Punjab: जलियांवाला बाग के रेनोवेशन पर राहुल ने उठाया था सवाल, अमरिंदर का जवाब, ‘मुझे बहुत अच्छा दिख रहा’

amrinder and rahul

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी में अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ रही है। एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी जंग जारी है। वहीं दूसरी ओर अब अमरिंदर सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बागवती तेवर दिखाते नजर आ रहे है। दरअसल राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग में किए गए रेनोवेशन को लेकर सवाल उठाए थे। साथ ही राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे शहीदों का अपमान बताया था। लेकिन अब सीएम अमरिंदर सिंह ने जलियांवाला बाग रेनोवेशन पर राहुल गांधी के उलट मोदी सरकार को क्लीन चिट दी। और सरकार की प्रशंसा की है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”मैं उद्धाटन के पीएम के कार्यक्रम में था और मेरे हिसाब से जलियांवाला बाग रेनोवेशन के बाद मेरे हिसाब से बहुत बढ़िया है।” उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से वहां जो बदलाव किए गए हैं वो बढ़िया हैं और वक्त के साथ जो इमारतें कमजोर हो गई थी और दरारें पड़ गई थी, उनको भी दुरुस्त करना जरूरी था।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला 

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूंगा।हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं।

Exit mobile version