News Room Post

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

amrinder singh

नई दिल्ली। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की शनिवार को अहम बैठक होने से कुछ ही मिनट पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह राज्यपाल के आवास पहुंचे और उन्हें अपना व अपनी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में जानकारी दी, “सीएम अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की है और उन्हें अपना व अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है।” कहा जाता है कि इससे पहले, दिन में पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा था, ताकि नए पदाधिकारी का चयन हो सके। हालांकि मुख्यमंत्री ने अपमानित महसूस करने पर पार्टी छोड़ने की ‘धमकी’ दी।

इस्तीफे देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए।

उन्होंने ने कहा कि, पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।

 कैप्टन के बेटे ने की पुष्टि, इस्तीफा देने वाले हैं अमरिंदर

Exit mobile version