News Room Post

Punjab: चुनाव से पहले CM चन्नी का ऐलान, बिजली बिल किए माफ, सिद्धू को लेकर कही ये बात

CM Charanjit Channi announced : सीएम चन्नी ने 50 लाख से भी अधिक परिवारों के बिजली बिल भरने का ऐलान किया है। इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे कि मौजूदा वक्त में प्रदेश में 50 लाख से भी अधिक परिवार बिजली का बिल भरने में असमर्थ हैं।

punjab

नई दिल्ली। अभी जुमा-जुमा दो दिन भी नहीं हुए चन्नी को सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए और लगातार प्रदेश की जनता के हितों के लिए बड़ा ऐलान करते जा रहे हैं। उनके ये ऐलान जहां प्रदेश की जनता की समस्याओं के निदान का सबब बनकर सामने आ रहे हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर क्या प्रदेश के पूर्व सीएम का ध्यान कभी इन समस्याओं पर नहीं  गया? ऐसे सवाल इसलिए उभरकर सामने आ रहे हैं, क्योंकि अभी जिस तरह का ऐलान चन्नी ने किया है, ऐसे ऐलान तो दूर की बात है, कभी इन समस्याओं का जिक्र तक उन्होंने इशारों –इशारों में भी नहीं किया। खैर, आगे जानते हैं कि आखिर प्रदेश के नवनियुक्त सीएम ने प्रदेश की जनता के हित में ऐसा क्या ऐलान किए हैं, जो वहां की जनता के लिए राहत का सबब बनकर सामने आ रहे हैं।

चन्नी का बड़ा ऐलान

दरअसल, सीएम चन्नी ने 50 लाख से भी अधिक परिवारों के बिजली बिल भरने का ऐलान किया है। इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे कि मौजूदा वक्त में प्रदेश में 50 लाख से भी अधिक परिवार बिजली का बिल भरने में असमर्थ हैं। इससे जहां आम जनता को समस्याएं तो हो ही रही है, लेकिन इससे सरकार पर भी आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।  एक आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान में बिजली बिल  न भरने की वजह से सरकार पर 1200 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इन्हीं सब आर्थिक दुश्वारियों को देखते हुए आज सीएम चन्नी ने ऐलान किया कि सरकार इन परिवारों के बिजली बिल खुद भरेगी।

इससे जहां आम जनता राहत की सांस ले रहे हैं, तो वहीं उनके इस ऐलान को आने वाले दिनों में चुनाव को ध्यान में रखते हुअ तुरूप का इक्का माना जा रहा है और प्रदेश में ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर कैप्टन के कार्यकाल में इस तरह के मसले को क्यों नहीं उठाए गए। अगर चन्नी के इन ऐलानों का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो आने वाले चुनाव में उनका जनाधार और आगे बढ़ेगा और जाहिर है कि पाटी उनके नाम पर सीएम पद के लिए अंतिम मुहर भी लगाए।

सिद्धू पर भी दिया बयान

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर यह कहकर सबको चौंका देने वाले कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, आज प्रेस वार्ता में चन्नी ने सिद्धू के  इस्तीफे के संदर्भ में कहा कि उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उनके करीबी नेता लगातार उन्हें मना रहे हैं, ताकि वे अपना इस्तीफा वापस ले लें। सिद्धू को मनाने के लिए विधायकों की टोली अमृतसर पहुंच चुकी है। अब ऐसे में एकाएक कल अपने पद से इस्तीफा देने वाले सिद्धू का अगला कदम क्या होता है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

वहीं, इससे पहले आज सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वे अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपने 19 साल के तजुर्बे में वे हमेशा लोगों के हित में ही काम करते हुए आए हैं। खैर, सिद्धू प्रकरण को लेकर पार्टी दो गुटों में बंटती जा रही है। एक गुट ऐसा है, जो हाईकमान को सिद्धू को उनके ही हाल में छोड़ने की बात कह रहा है, तो एक ऐसा गुट है, जो उनके मनाने की वकालत कर रहा है।

Exit mobile version