News Room Post

Pushkar Singh Dhami: “महिला सशक्तिकरण सुरक्षा सप्ताह” के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, जानें उनके संबोधन की मुख्य बातें

Pushkar Singh Dhami: इसके साथ ही सीएम धामी ने "वात्सल्य योजना" योजना का जिक्र किया और इस योजना के जरिए हुए फायदे का भी जिक्र किया। बता दें कि इस योजना के तहत उन सभी बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है, जिन्होंने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता गंवा दिए।

नई दिल्ली। आज की तारीख में महिलाओं ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर उन्हें भी पुरुषों की भांति समान अवसर मिले, तो वो किसी से कम नहीं हैं। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दिखाया है। खेल, राजनीति, सिनेमा, कला सहित अन्य क्षेत्रों में महिलाओं  ने इतिहास रच कर दिखाया है। वहीं, शासन ने भी महिलाओं की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर क्षेत्र में विशेष तवज्जो देने का मन बनाया है। इसके अलावा उन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है, जो कि आज की तारीख में अवसर के अभाव विकास के वंचित हैं। अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आज आप महिलाओं के संदर्भ में भूमिकाओं के जाल बुनाए जा रहे हैं , जरा कुछ खुलकर बताएंगे भी, तो चलिए अब हम आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “महिला सशक्तिकरण सुरक्षा सप्ताह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। वहीं, मुख्यमंत्री ने महिलाओं के विकास के संदर्भ में तकरीरों की दरिया बहाई। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के विकास के संदर्भ में तैयार की गई रूपरेखा के बारे में भी जिक्र किया। बता दें कि यह महिला दिवस से दो दिन पूर्व आयोजित की गई थी, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

इसके साथ ही सीएम धामी ने “वात्सल्य योजना” योजना का जिक्र किया और इस योजना के जरिए हुए फायदे का भी जिक्र किया। बता दें कि इस योजना के तहत उन सभी बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है, जिन्होंने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता गंवा दिए।


उधर, आज “वात्सल्य योजना” के अन्तर्गत 6 हजार से अधिक लाभार्थियों को ₹1 करोड़ 89 लाख का डिजिटल हस्तान्तरण किया गया है। माता-पिता व संरक्षकों के वात्सल्य से वंचित बच्चों का अभिभावक की भांति ध्यान रखने हेतु वचनबद्ध है। बहरहाल, अब बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version