News Room Post

Joshimath Land Subsidence: ‘घबराइए मत आप…!’, जोशीमठ भू-धंसाव पर CM धामी का बयान, जानिए क्या कहा..

नई दिल्ली। उत्तराखंड एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार हो रहा है। जोशीमठ के अनेकों घर भू-धंसाव की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में यह कब जमींदोज हो जाएंगे, उन्हें खुद इसके बारे में जानकारी नहीं है। लोगों की सांसें अटकी हुई है। बीते दिनों सीएम धामी जोशीमठ दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। भू-धंसाव की चपेट में आए लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर 6 माह तक 4 हजार रुपए देने का भी ऐलान किया गया था। उधर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने जोशमीठ की विकरालता को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। बीते दिनों सीएम धामी की अध्यक्षता में जोशीमठ प्रकरण पर उच्चस्तरिय बैठक भी की गई थी। अब इस पूरे मसले पर सीएम धामी ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान अपना रुख स्पष्ट किया है। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

सीएम धामी ने जोशीमठ समस्या पर कहा कि,’ यह आपदा हमें निश्चित तौर पर भविष्य के लिए सचेत कर रही है। हमें देखना होगा कि हमारे जितने भी पर्वतीय क्षेत्र हैं, हमें देखना होगा कि उनकी धारण क्षमता कितनी है’। उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमें यह भी देखना होगा कि हमें यह भी देखना होगा कि वो कितना भार सहन कर पाते हैं। अगर भार सहन क्षमता से ज्यादा हो गया है, तो हम उस पर रोक लगाएंगे’। सीएम धामी की जोशीमठ आपदा पर पीएम मोदी से भी बात हुई है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षियों को जोशमीठ आपदा पर सियासत नहीं करने का सुझाव दिया है।

जोशीमठ पर शुरू हुई राजनीति

इसके साथ ही जोशीमठ को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। बीजेपी-कांग्रेस के बीच अब इस पूरे मसले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो चुका है। बीते दिनों में कांग्रेस ने भी जोशमीठ का निरीक्षण करने के लिए अपना अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा था। जिसके बाद बीजेपी ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल भेज दिया। बाद में इन दोनों ही दलों के प्रतिनिधिमंडल अपनी निरीक्षण रिपोर्ट को प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दासौनी ने कहा कि, ‘धामी सरकार बहुत देर से जागी है। पिछले 6 साल से बीजेपी सत्ता में है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। हालांकि, अब सरकार को डेमैज कंट्रोल पर काम कर रही है, जो कि काफी पहले ही करना चाहिए था’।

नौटंकी कर रही कांग्रेस

उधर, बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पूरे मसले को लेकर नौटंकी कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि धामी सरकार जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री ने बीते दिनों अपनी टीम को भी निरीक्षण के लिए भेजा था। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री की तरफ से प्रतिनिधिमंडल भेजा जा चुका है। वहीं, जिस तरह से जोशीमठ मसले को लेकर राजनीति का खेल जारी है, उस पर सीएम धामी ने अपना कड़ा रुख अख्तियार किया था।

Exit mobile version