News Room Post

Uttarakhand: CM धामी छोटी बच्ची को जूते पहनाते हुए आए नजर, सोशल मीडिया पर फोटो बनी चर्चा का विषय

Uttarakhand: इस दौरान सीएम धामी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें सीएम धामी मंच पर एक बालिका को खुद जूते पहनते हुए नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री सभी प्रोटोकॉल को तोड़ बच्ची को जूते पहना रहे है। वहीं ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। फोटो देखकर लोग सीएम धामी की जमकर प्रशंसा कर रहे है।  

CM Dhami

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami ) अक्सर चर्चा में बने रहते है। मुख्यतः वह अपने बयानों की वजह से नहीं, बल्कि एक जनसेवक के तौर पर अपनी सुर्खियों में छाए रहते है। नववर्ष के मौके पर सीएम धामी ने ऐसा ही कार्य किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल रविवार 1 जनवरी 2023 यानि न्यू ईयर का सेलिब्रेश अपने परिवार वालों के साथ नहीं मनाया। उन्होंने नया साल गरीब और वंचित वर्ग के बच्चियों के साथ मनाया। सीएम धामी ने अपने ट्विटर हैंडल कुछ फोटो भी शेयर की है। बता दें कि सीएम धामी देहरादून के प्रेमनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास का लोकार्पण करने पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। इस दौरान वो गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के साथ पेरेंट के तौर पर दिखाई दिए। सीएम धामी के साथ इन्जॉय करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बच्चियों के साथ नए साल के मौके पर केक काटा और अपने हाथों से खुद उन्हें खिलाया भी।

इस दौरान सीएम धामी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें सीएम धामी मंच पर एक बालिका को खुद जूते पहनते हुए नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री सभी प्रोटोकॉल को तोड़ बच्ची को जूते पहना रहे है। वहीं ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। फोटो देखकर लोग सीएम धामी की जमकर प्रशंसा कर रहे है।

सीएम धामी ने राज्य की समस्त राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने प्रत्येक विद्यायल स्तर पर सेनेट्री पैड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए कॉपर्स फंड से प्रत्येक विद्यालयल को 50 हजार रुपये की दर से निधि बनाने की बात कही।

सड़क पर चोटिल लड़कों को देख CM धामी ने रुकवाया था काफिला-

इससे पहले सीएम धामी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपने काफिले के साथ कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान जब वो वहां से गुजर रहे होते है तभी 2 लड़के स्कूटी से गिर पड़े थे। इसके बाद सीएम धामी ने अपने काफिले को रूकवाया और तुरंत दोनों के पास मदद के दौड़ भी पड़े थे। उन्होंने दोनों लड़कों को उठाया और फिर उनका हाल चाल भी जाना।

Exit mobile version