News Room Post

दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यकरण के लिए CM केजरीवाल बड़ा कदम, पहले के मुकाबले लगेंगी आकृषक

delhi

दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यकरण के लिए सीएम केजरीवाल बड़ा कदम उठाया हैं। जिसे तहत अब राजधानी की सड़कें पहले के मुकाबले और आकृषक लगेंगी। दिल्ली के सीएम केजरीवाल की ओर से इसे लेकर जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया गया है जिसमें ये बताया गया है कि आज एक सड़क के Sample डिज़ाइन का निरीक्षण किया। जिसके बाद अब 540 KM लम्बी सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

बता दें आज शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सैंपल ट्रैक सड़क का उद्घाटन किया। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को रीडिज़ाइन और सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है। आज एक सड़क के सैंपल डिज़ाइन का निरीक्षण किया गया है जिसके बाद 540 KM लम्बी सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ शशि कांत की माने तो लगभग करीब आधा दर्जन सैंपल तैयार किए जाएंगे। जिसके बाद उसी आधार पर सड़कों के डिजाइन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बदलने की प्रकिया शुरू होगी।  

Exit mobile version