News Room Post

Delhi Budget: CM केजरीवाल ने लगाया केंद्र पर बजट रोकने का आरोप, तो LG ने दिया ये जवाब

Delhi Budget: तो आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान आया है और उन्होंने सीएम केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एलजी ने अपने बयान में कहा कि, ‘दिल्ली एलजी ने 9 मार्च को कुछ टिप्पणियों के साथ वार्षिक वित्तीय विवरण 2023-2024 को मंजूरी दी और फाइल दिल्ली सीएम को भेज दी।

नई दिल्ली। यूं तो किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी ही रहता है। कभी केजरीवाल केंद्र पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हैं, तो कभी केंद्र आप सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाती है, लेकिन इस आरोप प्रत्यारोप का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ता है। अब आप दिल्ली के बजट को ही देख लीजिए। कल यानी की मंगलवार को बजट पेश होना था। दिल्ली वासियों को कल के दिन का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब कल बजट पेश नहीं होगा। जी हां… बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली का बजट पेश नहीं होगा, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हमें ऐसा करने से रोक दिया है। इस तरह से उन्होंने सीधा-सीधा बजट पेश नहीं हो पाना जिम्मेदार केंद्र को ठहराया है। अब जब इतना बड़ा आरोप केंद्र पर लगाया जा रहा है, तो लाजिमी है कि केंद्र की तरफ से भी इस पर कोई ना कोई प्रतिक्रिया तो आएगी ही।

तो आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान आया है और उन्होंने सीएम केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एलजी ने अपने बयान में कहा कि, ‘दिल्ली एलजी ने 9 मार्च को कुछ टिप्पणियों के साथ वार्षिक वित्तीय विवरण 2023-2024 को मंजूरी दी और फाइल दिल्ली सीएम को भेज दी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर राष्ट्रपति की मंजूरी मांगी। वहीं, गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को दिल्ली सरकार को अपनी टिप्पणियों से अवगत कराया। बजट 21 मार्च को पेश किया जाना था।

उपराज्यपाल कार्यालय अभी तक मुख्यमंत्री से फाइल भेजे जाने की प्रतीक्षा कर रहा है, तो अब दिल्ली के बजट को लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार के रार छिड़ चुकी है। ऐसे में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version