News Room Post

Arvind Kejriwal on Education: सीएम केजरीवाल का ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलनार को एक छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक दिन बाद यानी कल 23 अगस्त को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस है। बीते साल हमने ये ऐलान किया था कि दिल्ली में हम एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। अब ये फैसला लिया गया है कि उस स्कूल नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा।

सीएम केजरवील ने आगे कहा कि हम झरोदा कलां में 14 एकड़ की जमीन पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल बना रहे हैं। इस स्कूल में छात्रों को आर्म फोर्सेज में जाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इस स्कूल में बच्चों के लिए फीस मुफ्त रहेगी। लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल भी बनाए जाएंगे।

पूरी तरह मुफ्त होगा स्कूल

यहां सबसे बड़ी बात ये हैं कि इन स्कूलों में एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर रहेंगे। इनका काम यहां पर ट्रेनिंग देना होगा। सीएम केजरीवाल इन स्कूलों में दाखिले को लेकर कहा कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है, इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा। इतना ही नहीं ये स्कूल पूरी तरफ मुफ्त होगा और यहां रहने की भी सुविधा मिलेगी।

दिल्ली सरकार द्वारा निर्माण कराए जा रहा ये स्कूल देश भक्ति बजट के तहत सरकार की परियोजना का हिस्सा है। जो बच्चे एनडीए परीक्षा के लिये तैयारी कर रहे हैं वो इस स्कूल में पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर उन्हें शिक्षा के साथ साथ ट्रेनिंग की भी सुविधा दी जाएगी। केजरीवाल सरकार द्वारा बनाया जा रहा ये शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से जुड़ा होगा।

Exit mobile version