News Room Post

Delhi: नाबालिग से दुष्कर्म केस में आरोपी अधिकारी को CM केजरीवाल ने सस्पेंड करने का दिया आदेश, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में एक अफसर पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप का करने आरोप लगा है। इसके बाद बवाल मच गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अफसर को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है और इस मामले में मुख्य सचिव से आज शाम 5 बजे तक रिपोर्ट भी मांगी है। बता दें कि दिल्ली के महिला विकास मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा था और आरोपित के खिलाफ 11 अगस्त को दिल्ली के बुराड़ी एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस इस मामले की अब तफ्तीश कर रही है। बताया जा रहा है कि मामला साल 2020-21 का है।

इस घटना पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।

वहीं इस मामले में आरोपित अफसर को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का गुस्सा फूटा है। मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर लंबे समय तक कार्यरत है। तैनात सरकारी अधिकारी के खिलाफ सीरियस कंप्लेंट आई है। अधिकारी ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार करने और उसके गर्भवती होने पर अफसर और उसकी पत्नी ने गर्भपात कराने की कोशिश की। जिसकी वजह से लड़की तबियत ज्यादा खराब है।

आगे स्वाति मालीवाल ने बताया कि इस मामले में हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है कि उसे अभी तक अरेस्ट क्यों नहीं किया गया? हम दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी कर रहे हैं क्योंकि हम जानना चाहते हैं कि उसके खिलाफ क्या शिकायते हैं और उसके खिलाफ क्या-क्या एक्शन हुआ? जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा। तो महिलाओं और बेटियों को कैसे बचाया जाएगा।

Exit mobile version