News Room Post

Bihar: बिहार की सियासत से आई बड़ी खबर, नीतीश कुमार ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

nitish kumar

नई दिल्ली।  बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया है। पिछले दो-तीन दिनों से बिहार की राजनीति में लगातार तूफान मचा हुआ है, जिसके सूत्रधार आरसीपी सिंह रहे। माना जा रहा है कि बिहार में राजनीतिक तूफान की पटकथा काफी पहले ही लिख ली गई थी, जिसे अब जीवंत किया गया है और इस तूफान की मुख्य वजह रही सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी से नाराजगी। अब उनका अगला  कदम यह हो  है कि वे आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। इससे पहले उन्होंने जेडीयू विधायकों की बैठक में बीजेपी संग गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। अब खबर है कि वे राजद के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, जिसमें वे मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

आपको बता दें कि राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि एनडीए छोड़ने को लेकर विधायकों के बीच आम सहमति बनी हुई है। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ लिया है और अब जल्द ही बिहार में नए सिरे से सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

इसके साथ ही जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि “नए रूप में नए गठबंधन के नेतृत्व के लिए नीतीश कुमार को बधाई।” बता दें कि जदयू के अलावा आज महागठबंधन में भी बैठक हुई है, जिसमें विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसदों ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया और कहा कि वे उनके साथ हैं। उधर, कांग्रेस और वामदलों के विधायक पहले ही नीतीश के पाले में रहने का ऐलान कर चुके हैं। उधर, राजद की मानें तो लालू प्रसाद यादव बिहार की बड़ी उथल-पुथल पर करीबी से नजरें बनाएं हुए हैं।

बीजेपी ने भी की बैठक 

उधर, बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच बीजेपी ने भी डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की है, जिसमें आगामी रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई है। बीजेपी ने कहा कि हम बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे और जिस तरह का कृत्य नीतीश कुमार  ने किया है, उसे देखते हुए उन्हें जनता जरूर सबक सिखाएगी।

Exit mobile version