News Room Post

Ramcharitmanas Controversy: महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं!, शिक्षा मंत्री के बयान पर CM नीतीश का आया रिएक्शन

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कोई भी धर्म को मनाने वाला हो। उसमें किसी भी तरह का हस्ताक्षेप नहीं करना चाहिए। जो लोग जिस धर्म का पालन करते है उसका पालन करना चाहिए। सबको इज्जत मिलनी चाहिए। इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। जिसका जो मन करता है वो करें। 

Nitish Kumar

नई दिल्ली। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह (Bihar Education Minister Chandrashekhar Singh) के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। उनके इस बयान की देशभर में निंदा हो रही है। वहीं चंद्रशेखर सिंह के बयान के बाद महागठबंधन में संग्राम छिड़ा हुआ है। जेडीयू और आरजेडी अब खुलकर आमने-सामने आ गए है। आरजेडी नेता और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने तेजस्वी यादव को नेक बताते हुए ट्वीट किया। वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार और नीतीश सरकार में शिक्षा को लेकर काम का लेखा-जोखा जारी कर दिया है। इसके बाद से अब महागठबंधन में अब सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच अब रामचरितमानस विवाद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिएक्शन सामने आया हैं। नीतीश कुमार ने चंद्रशेखर सिंह के बयान पर कहा धर्म के मामले में हस्ताक्षेप नहीं करना चाहिए और किसी भी धर्म पर विवाद नहीं करना चाहिए।

सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कोई भी धर्म को मनाने वाला हो। उसमें किसी भी तरह का हस्ताक्षेप नहीं करना चाहिए। जो लोग जिस धर्म का पालन करते है उसका पालन करना चाहिए। सबको इज्जत मिलनी चाहिए। इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। जिसका जो मन करता है वो करें। जिसे जो पूजा करनी है वो करे।

बता दें कि रामचरितमानस पर विवादित कमेंट करने पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। तमाम दलों के नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा राज्य की सियासत में महागठबंधन सरकार में उनके बयान को वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता और वकील विनीत जिंदल चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके है।

Exit mobile version