News Room Post

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (CM Pema Khandu) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सीएम पेमा खांडू की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

पेमा खांडू ने ट्वीट कर बताया कि RT-PCR से आज मैंने कोरोना परीक्षण किया, जिसमें कोरोना संक्रमित पाया गया। मैं ठीक हूं, हालांकि एसओपी और दूसरे सुरक्षा कारणों से मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और जो मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध करता हूं कि एसओपी का पालन करें।

बता दें कि मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 176 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,298 हो गई है। वहीं संक्रमण से एक शख्स की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी हुए कोरोना संक्रमित

इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए कहा कि हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा।

Exit mobile version