News Room Post

Madhya Pradesh: CM शिवराज ने MP के इन दो शहरों को किया ‘पवित्र शहर’ घोषित, कहा-यहां शराब और मांस बेचने वालों की खैर नहीं..!

नई दिल्ली। अगर आप भी मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं, तो आपके पास यह खबर तो पहुंच ही गई होगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के दो शहरों को ‘पवित्र शहर’ घोषित कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने इन दोनों ही शहरों में मांस और शराब बेचने को अवैध ठहराया है। इसके आगे उन्होंने भारतीय संस्कृति के रंग को गहरा करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए यह भी कहा कि आगामी दिनों में सूबे में चिकित्सा और अभियंता का अध्ययन हिंदी भाषा में कराने का विचार भी व्यक्त किया है। फिलहाल मुख्यमंत्री के इन विचारों की सराहना की जा रही है, लेकिन चलिए आगे के लेख में आपको बताते हैं कि आखिर मुख्यमंत्री ने सूबे के किन शहरों को पवित्र शहर के रूप में घोषित किया है।

तो आपको बताते चलें कि शिवराज सिंह चौहान ने जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर (Kundalpur) और बादुंकपुर शहर को पवित्र शहर के रूप में घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान जैन समुदाय के पंचकल्याणक महोत्सवल में हिस्सा लेने के दौरान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस शहर को पवित्र शहर के रूप में घोषित किए जाने की मुख्य वजह यह है कि यह भगवान शिव की आस्था का केंद्र माना जाता है। भवगान शिव से जुड़ी असंख्य गाथाएं इस शहर से संबुद्ध है। वहीं, मुख्यमंत्री के इस ऐलान की चर्चा सियासी गलियारों समेत सूबे में काफी जोरो सोरो से हो रही है।

लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अब आपका बतौर पाठक इस शिवराज सिंह चौहान के इस ऐलान पर क्या कुच कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा। वहीं, जाते-जाते आपको यह भी बताते चले कि मुख्यमंत्री प्रदेश में गौ रक्षा की दिशा में लोगों को सक्रिय रहने के लिए कहा है। उन्होंने प्रदेश में गौ की दूर्दशा पर भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गौ की बेहतरी के लिए काम करने की इच्छा जताई है।

Exit mobile version