News Room Post

MP News: लापरवाही को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान ने जिला खाद्द अधिकारी को किया संस्पेंड, कलेक्टर को भी सुनाई खरी-खोटी

MP News: सीएम के डीएसओ को संस्पेंड करने के अलावा उन्होंने डिंडोरी कलेक्टर को सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बात भी कही। इसके अलावा लापरवाही करने को लेकर चेतावनी भी दे डाली।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के हवाले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम उज्जवला योजना कार्ड में हुई गहरी लापरवाही को लेकर सूबे के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। बीते गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी के खाद जिला व नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार को लोगों से भरे मंच से ही सस्पेंड का ऑर्डर दे दिया और अपने पद से इस अधिकारी को हजारों लोगों के सामने मुक्त कर दिया। जानकारी के लिए बात दे कि सीएम ने डिंडोरी में जनसेवा शिविर का आयोजन करवाया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कार्ड बनाने में हुई लापरवाही के बारे में अधिकारियों से सवाल किए और इसके लिए जवाब भी मांगा। इसी को लेकर उन्होंने स्थानीय कलेक्टर की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं में देरी के लेकर व काम न करने को लेकर डीएसओ को सस्पेंड भी कर दिया।

सीएम के डीएसओ को संस्पेंड करने के अलावा उन्होंने डिंडोरी कलेक्टर को सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बात भी कही। इसके अलावा लापरवाही करने को लेकर चेतावनी भी दे डाली। इस दौरान सीएम शिवराज चौहान ने इस साल के जनवरी से लेकर सितंबर तक 70 हजार पीएम उज्जवला योजना कार्ड के टारगेट के बावजूद केवल 30 हजार कार्ड ही बनने पर बेहद नाराजगी भी व्यक्त की। इस दौरान सीएम ने भरे मंच से कहा कि, “ऐसे लोगों को सस्पेंड करो, यह काम करने का कोई तरीका नहीं होता है, सस्पेंड करो इन्हें। योजना के बारे में खुद इन्हें ही नहीं पता तो फिर क्या मतलब इनका। जाओ आप सस्पेंड, ऐसे कोई काम करने का तरीका नहीं है। गैस एजेंसी वाले कौन-कौन हैं इनको भी देखों।”

Exit mobile version