News Room Post

Madhya Pradesh: खरगोन हिंसा में घायल शिवम के परिजनों को CM शिवराज ने मिलाया फोन, कहा- भांजी की शादी मैं करवाऊंगा

Madhya Pradesh: वहीं सीएम शिवराज ने लिखा, ''इंदौर के अस्पताल में भर्ती खरगोन दंगा पीड़ित शिवम के पिता जी से आज कुछ देर पहले फ़ोन पर बात कर स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने शिवम के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से अवगत कराया और बेटी का विवाह कराने की बात कही।''

Shivraj Singh and Shivam

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर पथराव की जद में आकर शिवम शुक्ला बुरी तरह से घायल हो गया था। पिछले कई दिनों से शिवम अस्पताल में एडमिट हैं। अब शिवम की तबीयत में थोड़ा सुधार आ रहा है। रामनवमी के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पथराव की जद में शिवम शुक्ला आ गए थे। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर रात शिवम शुक्ला के परिजनों से बात की। इसकी जानकारी सीएम शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म KOO App के जरिए दी है। इसके अलावा उनका परिजनों से बात करते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह शिवम के माता-पिता से बात कर रहे है। इस दौरान सीएम शिवराज उनके माता-पिता से बात करते है और भांजी की शादी की जिम्मा खुद उठाने की बात कर रहे है।

 

बता दें कि शिवम के उपचाराधीन होने की वजह से उसकी बहन की शादी टल गई। आगामी 17 अप्रैल को शिवम की बहन की शादी होनी थी, लेकिन उसकी संजीदा स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए शादी टालने का फैसला किया गया है। वहीं सीएम शिवराज ने लिखा, ”इंदौर के अस्पताल में भर्ती खरगोन दंगा पीड़ित शिवम के पिता जी से आज कुछ देर पहले फ़ोन पर बात कर स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने शिवम के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से अवगत कराया और बेटी का विवाह कराने की बात कही।”

आगे उन्होंने बताया कि, ”अब शिवम का परिवार मेरा परिवार है। माता-पिता को बेटी के विवाह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अपनी भांजी की शादी मैं करवाऊंगा, आप चिंता न करें। शिवम के इलाज में भी किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। मैं परिवार के साथ हूं।”

Exit mobile version