News Room Post

Chamba Murder Case: चंबा के मनोहर मर्डर केस पर CM सुखविंदर सुक्खू का बड़ा बयान, आरोपियों को लेकर कर दिया ये ऐलान

Chamba Murder Case: इस मामले के सामने आने के बाद से ही माहौल गर्माया हुआ था। बाद में जब इस विवाद में मुस्लिम पक्ष के हाथ होने की बात सामने आई तो हिन्दू संगठनों ने इसके खिलाफ  सड़कों और बाजारों में उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। अब विवाद पर बढ़ते बवाल के बीच CM सुखविंदर सुक्खू का बयान सामने आया है।

Chamba Murder Case

नई दिल्ली। हिमाचल के चंबा में हिंदू दलित युवक मनोहर की हत्या पर बवाल कम होने का काम नहीं ले रहा है। बीते कुछ समय से शख्स लापता था। बाद में जब युवक का शव नाले से बरामद हुआ तो वो बोरे में बंद था और शरीर को 7 से 8 टुकड़ों में काटा गया था। इस मामले के सामने आने के बाद से ही माहौल गर्माया हुआ था। बाद में जब इस विवाद में मुस्लिम पक्ष के हाथ होने की बात सामने आई तो हिन्दू संगठनों ने इसके खिलाफ  सड़कों और बाजारों में उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। अब विवाद पर बढ़ते बवाल के बीच CM सुखविंदर सुक्खू का बयान सामने आया है।

हिमाचल प्रदेश के चंबा में सुलग लगी आग को देखने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बयान जारी किया। अपने बयान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस दुख की घटना में पीड़ित के परिवार के साथ राज्य सरकार खड़ी है। सभी समुदायों के हितों की रक्षा कि जाएगी। जो भी इस अपराध में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। आगे अपने बयान में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की बात कही साथ ही दूसरे राजनीतिक दलों से घटना का राजनीतिकरण न करने को कहा है।

बीजेपी ने किए मामले को लेकर ये खुलासे

हिंदू युवक मनोहर की निर्मम हत्या को लेकर जारी बवाल के बीच बीजेपी ने मामले की एनआईए जांच की मांग की है साथ ही कहा कि मुख्य आरोपी से 1998 के एक आतंकी मामले के सिलसिले में भी पूछताछ की गई थी। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने युवक की हत्या में मुख्य आरोपी के तार आतंकियों से जुड़ने की आशंका जताई और कहा कि नोटबंदी के दौरान आरोपी ने 95 लाख रुपए के नोट बदले थे। इसके अलावा उसके अकाउंट में 2 करोड़ रुपए हैं जबकि उसके पास आय को कोई ऐसा साधन नहीं है।


जयराम ठाकुर ने ये भी कहा कि आरोपी के नाम पर 3 बीघा जमीन है जबकि उसने 100 बीघा पर कब्जा किया हुआ है। अब जयराम ठाकुर ने इन दावों को करने के साथ ही NIA से मामले की जांच करवाने की मांग उठाई है। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में और क्या चीजें सामने आती हैं।

Exit mobile version