News Room Post

Maharashtra: आखिर महाराष्ट्र के लिए PM मोदी ने क्या लिया फैसला कि सीएम उद्धव ठाकरे कहने लगे ‘थैंक्स’

नई दिल्ली। देशभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। अब हर रोज कोरोनावायरस के 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयकी तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 2,767 दर्ज की गई। वहीं कोरोना महामारी के सबसे  ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने महाराष्ट्र के लिए रेमडेसिविर की सप्लाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार ने केंद्र से रेमडेसिविर की सप्‍लाई बढ़ाने की मांग की थी। जिसे केंद्र सरकार ने अब महाराष्‍ट्र की मदद के लिए रेमडेसिविर की सप्लाई के लिए मंजूरी दे दी है। खबरों के मुताबिक, केंद्र ने महाराष्‍ट्र सरकार के लिए रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) की मंजूरी दे दी है।

वहीं मोदी सरकार के इस फैसले से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुशी जताई है साथ ही सीएम ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है और उन्हें थैंक्स भी बोला है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने शनिवार को बताया कि राज्य को 21 से 30 अप्रैल की अवधि में केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ है।

वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67,160 नए कोरोना के मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 676 मौतें दर्ज़ की गई।

Exit mobile version