News Room Post

UP: ओवैसी के चैलेंज को CM योगी ने किया स्वीकार, यूपी चुनाव को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा

Owaisi and Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शनिवार (3 जुलाई) को हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। एक तरफ जहां इन नतीजों ने  समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बंपर जीत मिली है।इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि यूपी में भाजपा का जलवा बरकार है और लोग सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जाता रहे है। वहीं इन नतीजों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपने एक ट्वीट में योगी सरकार और भाजपा संगठन को बधाई दी।

पीएम मोदी ने लिखा कि, “यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई।”

ओवैसी के चैलेंज को CM योगी ने किया स्वीकार

इन नतीजों के बाद विपक्षी दलों में खलबली मच गई है। इस बीच सीएम योगी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ओवैसी ने कहा था कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को सीएम नहीं बनने देंगे। जिस पर सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए ओवैसी को खरी खोटी सुनाते उन्होंने कहा है कि ओवैसी देश के बड़े नेता हैं, उन्होंने जो चैलेंज दिया है उसे भाजपा का कार्यकर्ता स्वीकार करता है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के वोटर जाति और धर्म से ऊपर उठकर भाजपा को वोट देंगे और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ 2022 का विधानसभा चुनाव जीतेगी। ओवैसी को जवाब देते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा और हमारे सहयोगी दल 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे। भाजपा 300 से अधिक सीटे जीतकर आगे बढ़ेगी इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

Exit mobile version