News Room Post

Video: अयोध्या-काशी में भव्य मंदिर की तर्ज पर मथुरा-वृंदावन में बड़ी तैयारी! CM योगी ने भाषण में कह दी ये बात

Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है। साथ ही जनता को लुभाने के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों को आम जनमानस को रिझाने के लिए जुगत में जुटी है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को अमरोहा में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। वहीं मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन को लेकर अहम बयान दे डाला।

सीएम योगी ने  कहा, ”हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कराएंगे, पीएम मोदी जी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है ना? काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप से बन रहा है… आपने देख लिया है ना…फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा?, वहां भी भव्यता से काम आगे बढ़ चुका है।”

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था, तो वहीं बहन जी के लिए भी अपना ही परिवार प्रदेश था, लेकिन हमारे लिए प्रदेश का प्रत्येक जरूरी है। हमारी सरकार सर्वांगीन विकास पर विश्वास रखती है।

गौरतलब है कि मुहाने पर दस्तक देने पर अमादा हो चुके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व योगी सरकार जहां अपनी सफलताओं को जनता के समक्ष पेश कर उन्हें रिझाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व की सरकारों की विफलताओं को जनता के समक्ष पेश कर उन्हें अपनी योग्यता से परिचित करवा रही है।

Exit mobile version