News Room Post

UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश पर CM योगी ने बोला अब तक का सबसे तगड़ा हमला, तमंचावादी बताया

लखनऊ। यूपी में पहले दौर की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है। यहां 7 मार्च तक वोटिंग के दौर चलेंगे। चुनाव से पहले बीजेपी और सपा के बीच आरोपों की झड़ी चल रही है। आरोपों की इस झड़ी की अगली कड़ी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयार की है। योगी ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिक्षा-दीक्षा पर सवाल उठाते हुए जिन्ना और पाकिस्तान प्रेम पर उन्हें घेरा है। योगी ने ट्वीट में लिखा है, “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।”

इससे पहले बीते कल बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश यादव के पाकिस्तान को दुश्मन न बताने वाले बयान पर उन्हें घेरा था। पात्रा ने कहा था कि अखिलेश को पाकिस्तान भारत का दुशमन नहीं लगता। लगना भी नहीं चाहिए, क्योंकि जिसे जिन्ना से प्रेम हो वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे इनकार कर सकता है। उन्होंने कहा कि याकूब मेमन जिंदा होता, तो अखिलेश उसे भी टिकट दे देते। संबित के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसा था। केशव ने कहा था कि 2012 में लूट की इच्छा से सत्ता में आई सपा और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुंडों और बदमाशों को टिकट दिया है।

वहीं, यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और मंत्री बृजेश पाठक ने भी अखिलेश पर हमला बोला था। बता दें कि यूपी की कई सीटों पर आरोपियों को सपा ने टिकट दिया है। इनमें नाहिद हसन और महबूब अली भी हैं। इसके अलावा आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को भी सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इन सबकी वजह से ही बीजेपी लगातार अपराधियों को प्रश्रय देने का आरोप अखिलेश यादव पर लगा रही है। जबकि, अखिलेश यादव और सपा के नेता बीजेपी पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी वगैरा के आरोप लगाते रहते हैं।

Exit mobile version