News Room Post

UP: अयोध्या से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं CM योगी, मौजूदा विधायक बोले- ये मेरा सौभाग्य होगा

Uttar Pradesh Elections 2022: चैनल से बात करते हुए विधायक ने कहा कि योगी जी के गुरु महंत अवेद्यनाथ ने अयोध्या आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट में फैसला होने से पहले ही योगी ने अयोध्या के विकास का खाका खींचा और उस पर काफी काम भी कराया। इसी वजह से योगी जी अयोध्या से चुनाव लड़ने के सर्वथा उपयुक्त हैं।

Yogi Ayodhya

अयोध्या। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला की नगरी अयोध्या से विधानसभा चुनाव के समर में उतर सकते हैं। इन खबरों के आने के बाद अयोध्या के मौजूदा विधायक वेद गुप्ता ने कहा है कि योगी अगर चुनाव लड़ेंगे, तो वो अपनी सीट उन्हें देने के लिए तैयार हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में वेद गुप्ता ने कहा कि जब योगी जी को विधान परिषद का चुनाव लड़ाया जा रहा था, उस वक्त भी मैंने अपनी सीट खाली कर उन्हें अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। गुप्ता ने कहा कि अगर योगी जी अयोध्या से चुनावी समर में उतरते हैं, तो ये उनका और रामलला की नगरी का सौभाग्य होगा।

चैनल से बात करते हुए विधायक ने कहा कि योगी जी के गुरु महंत अवेद्यनाथ ने अयोध्या आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट में फैसला होने से पहले ही योगी ने अयोध्या के विकास का खाका खींचा और उस पर काफी काम भी कराया। इसी वजह से योगी जी अयोध्या से चुनाव लड़ने के सर्वथा उपयुक्त हैं।

इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी 25 जुलाई को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे। वह दोपहर एक बजे अयोध्या पहुंचेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा योगी दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे। राम जन्मभूमि में बन रहे मंदिर के कार्यों को भी वह देखने जाएंगे और रामलला का दर्शन और पूजा करेंगे। तीन घंटे तक योगी अयोध्या में रहेंगे।


बता दें कि योगी ने अयोध्या में दशहरा पर दीपोत्सव की परंपरा भी दोबारा शुरू कराई थी। इसके अलावा अयोध्या में सड़कों को बेहतर बनाने और सीवेज वगैरा के काम भी तेजी से चलाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने का योगी ने खाका खींच रखा है। अगर वह यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो इस काम में और तेजी आ जाएगी।

Exit mobile version