News Room Post

उत्तराखंड के दौरे पर सीएम योगी, करेंगे बद्रीनाथ-केदारनाथ के दर्शन, इस तारीख से बंद होंगे कपाट

Yogi Adityanath Gorakhpur temple

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सीएम योगी के नेतृत्व में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आज दो दिनों के लिए उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। वहीं इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर अयोध्या में धूमधाम से दिवाली मनाई। बता दें कि सीएम ने शनिवार को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित अपने आवास पर दिवाली पूजन किया था। सीएम योगी आज बाबा केदार के दर्शन करेंगे फिर वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद सुबह बाबा केदार के पूजन-दर्शन कर वो बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी दर्शन के वहां यूपी सरकार के गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

बता दें कि सीएम योगी बिहार चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत और यूपी के उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद पहली बार राज्य से बाहर का दौरा करने जा रहे हैं। गौतरलब है कि बिहार विधानसभा के लिए सीएम योगी ने प्रचार भी किया था, और उसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिला है। बिहार और यूपी दोनों ही राज्यों में बीजेपी को अच्छी कामयाबी मिली।

बता दें वहीं कि केदारनाथ जाने की अगर आप भी सोच रहे हैं तो बता दें कि वहां सर्दियों की बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां अभी कड़ी ठंड पड़ रही है। बावजूद इसके यहां दिवाली में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। सोमवार यानी कि 16 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं, जिसको लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इससे पहले यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटी है।

वहीं चार धाम यात्रा को लेकर जानकारी सामने आई है

वहीं देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी कि, तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवंबर 11.30 बजे बंद हो चुका है।

Exit mobile version