News Room Post

Gorakhpur Manish Gupta death case: सीएम योगी आज कर सकते हैं परिजनों से मुलाकात, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हुई संदिग्ध मौत का मामला अब गरम होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। इस बीच मृतक परिवार भी अंत्येष्टि के लिए भी मान गया है। इसी बीच मनीष गुप्ता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं।

मनीष गुप्ता की जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है, वो इस बात की पुष्टि करती है कि उनकी मौत के पीछे पुलिस द्वारा बर्बरता से की गई पिटाई ही सबसे बड़ा कारण है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चार गंभीर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा उनके सिर में जो गहरी चोट लगी थी वही उनके लिए जानलेवा साबित हुई।

रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष गुप्ता के दाहिने हाथ की कलाई पर डंडे से गंभीर चोट लगी थी और आंख पर भी चोट लगी थी। इससे साफी होता है कि मनीष गुप्ता के साथ किस हत तक बर्बरता की गई थी, ये कहना गलत नहीं होगा कि यही पिटाई मौत का कारण बनी।

मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारा सहयोग किया है। हमारी FIR दर्ज़ नहीं हो रही थी उन्होंने हमारा केस दर्ज़ कराया है।” उन्होंने कहा कि जिस होटल में मेरे पति की हत्या हुई उस होटल का लाइसेंस रद्द होना चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि होटल का मालिक फिर से कहीं और होटल ना बनाए। मैं होटल के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज़ करूंगी। होटल का मालिक अच्छा नहीं है। होटल का मालिक हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है।

Exit mobile version