News Room Post

Initiative: शपथ के बाद योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 15 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना इस तारीख तक बढ़ाई

yogi pc

लखनऊ। आपके पसंदीदा वेबसाइट newsroompost.com की खबर पर मुहर लग गई है। वेबसाइट में हमने कुछ दिन पहले खबर दी थी कि दोबारा सीएम का पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ एक बड़ा फैसला गरीबों के हित में ले सकते हैं। आज कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला योगी ने कर लिया। योगी ने अगले तीन महीने यानी जून तक प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज देने की स्कीम जारी रखने का एलान किया है। योगी ने कैबिनेट के बाद ये जानकारी खुद मीडिया को दी। योगी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सुरेश खन्ना भी थे।

योगी ने मीडिया को बताया कि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज देने की योजना चलाई थी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त अनाज के अलावा एक किलो चने की दाल, एक लीटर सरसों का तेल और नमक दिया जा रहा था। वहीं, अंत्योदय यानी गरीबों में भी अति गरीबों को इसके अलावा 1 किलो चीनी भी सरकार मुफ्त में दे रही थी। इस योजना को आगे भी जारी रखने का फैसला उनकी कैबिनेट ने सर्वसम्मति से किया है। ये योजना पहले मार्च तक चलने वाली थी, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने जनता से वादा किया था कि वो आगे भी इस योजना को उस वक्त तक चलाएंगे, जब तक जरूरत महसूस होगी और लोगों को ठीक से रोजी-रोजगार नहीं मिल जाएगा।

हमने आपको ये खबर पहले ही दे दी थी। खबर ये है कि योगी सरकार इस योजना को महज अगले तीन महीने तक ही जारी नहीं रखेगी। इस योजना को हर तीन महीने के बाद बढ़ाया जाएगा। इसके लिए बजट में प्रावधान भी किया जाएगा। हर तीन महीने बाद सरकार समीक्षा करेगी। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने भी योगी सरकार की तरफ से योजना जारी रखने को मंजूरी दे दी थी। इसकी खबर भी सबसे पहले हमने ही आप तक पहुंचाई थी।

Exit mobile version