News Room Post

UP: CM योगी ने धड़ाधड़ तीन ट्वीट कर अपने विरोधियों को दिया कड़ा पैगाम, कहा- 10 मार्च के बाद प्रदेश में….! 

cm yogi uttar pardesh election

नई दिल्ली। एक नहीं..दो नहीं…बल्कि तीन-तीन ट्वीट…जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए, तो समझिए सोशल मीडिया की दुनिया कई मसलों को लेकर चर्चा-ए-बाजार गुलजार हो गया। आखिर होता भी क्यों नहीं। जिस तरह से सीएम योगी आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सियासी स्थिति को दुरूस्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, उसे लेकर उनकी हर छोटी-बड़ी सियासी गतिविधियों पर सभी की पैनी निगाहें बनी हुई है। बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए सियासी मोर्चे पर अगर कोई चुनौती पैदा कर सकता है, तो वो कोई और नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी ही है। ऐसे सपा के खिलाफ बीजेपी विशेष रूप से हमलावर बनी हुई है। इसी कड़ी में आज यानी की शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार तीन ट्वीट कर अपने सियासी विरोधियों को कड़ा पैगाम दिया है। आइए, आगे आपको सीएम योगी द्वारा किए उन तीन ट्वीट से रूबरू कराए चलते हैं।

चलिए, सबसे पहले बात सीएम योगी के पहले ट्वीट की करते हैं, जिसमें उन्होंने अपने सियासी विरोधियों को स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि चिंता मत करिए, कानून का राज आगामी 10 मार्च के बाद भी रहेगा। बता दें कि सीएम योगी कानून-व्यवस्था के मसले को लेकर कई मौकों पर प्रदेश की पूर्व सपा और बसपा पर हमलावर रह चुके हैं। सीएम योगी कई चुनावी रैली में लचर कानून-व्यवस्था को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए नजर आए हैं। बीजेपी का कहना है कि सपा के शासनकाल में प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर घूमते थे। उन्हें कानून-व्यवस्था और पुलिस का बिल्कल भी डर नहीं थी, लेकिन आज स्थिति अलहदा है। बता दें कि इन सभी स्थितियों के संदर्भ में सीएम योगी का उक्त ट्वीट काफी प्रासंगिक माना जा रहा है।

वहीं, अब उनके दूसरे ट्वीट की बात करते हैं, जिमसें उन्होंने कैराना के प्रत्याशी का जिक्र कर कहा कि, कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है! 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। सीएम योगी के दूसरे ट्वीट को पढ़ने के बाद आपको यह समझने में देरी नहीं लगी होगी कि उन्होंने गाहे बगाहे सपा पर हमला बोला है। बता दें कि अखिलेश यादव ने कैराना से नाहिद हसन को चुनावी मैदान में उतारा है। नाहिद को कैराना में हिंदुओं के पलायन का कथित तौर पर मास्टरमाइंड माना जाता है। नाहिद के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज है। इसके अलावा वो सलाखों के पीछे भी जा चुका है। इतने खौफनाक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति होने के बावजूद भी सपा ने उसे टिकट देने से गुरेज नहीं किया है। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि सपा आगामी विधानसभा चुनाव में  जीत दर्ज करने हेतु किसी भी हद जा सकती है। जिसके संदर्भ में सीएम योगी ने उक्त ट्वीट किए हैं। आइए अब उनके तीसरे और आखिरी ट्वीट के बारे में बात करते हैं।


तो उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र कर कहा कि, मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या ‘जनता-जनार्दन’ से वोट मांगने के हकदार हैं? बता दें कि चुनाव से पहले जिस तरह से सीएम योगी ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं, उसे लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने तीनों  ट्वीट से यह साफ जाहिर कर दिया है कि आगामी 10 मार्च के बाद सूबे में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार आने जा रही है। बहरहाल, आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने हेतु सभी दल एड़ी-चोटी को जोर लगा रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है।

Exit mobile version