News Room Post

सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर हो अलाव जलाने की व्यवस्था, जरूरतमंदों को वितरित हों कम्बल : CM योगी

CM Yogi Rain Basera

लखनऊ। सर्दियों के मौसम में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर के दृष्टिगत अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। शीतलहर के कारण किसी की मौत ना हो, इसको सुनिश्चित करने को अधिकारियों से कहा है। उन्होंने कहा है कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रदेश में कोई भी असहाय, गरीब व्यक्ति सर्दी के इस मौसम में खुले में न सोए। बता दें कि गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। इसके लिए सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी ने इसको लेकर निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरों में लोगों की सुरक्षा और उन्हे स्वच्छता का माहौल दिया जाए। इसके लिए अधिकारियों को समुचित प्रबन्ध किए जाने के निर्देश दिए गए। रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।

फाइल फोटो

सीएम योगी ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण अलाव, रैन बसेरा संचालन तथा कम्बल वितरण कार्य की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें।

Exit mobile version