News Room Post

UP Election: सपा अध्यक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले-11 मार्च को लंदन जाने वाले हैं अखिलेश, अभी से…

yogi attack on akhilesh

नई दिल्ली। यूपी में विधानसभा चुनावों का माहौल है और अभी तक चौथे चरण के चुनाव हो चुके हैं। प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनावी माहौल को देखते हुए आरोप-प्रत्यारोप का तौर जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार को एक बार फिर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने अखिलेश यादव की लंदन टिकट, भगवा ड्रेस कोड और बीजेपी की जीत पर खुलकर बात की। सीएम ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने 11 मार्च को लंदन जाने का टिकट ले लिया है और उनके समर्थक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर देखा कि उनके समर्थक राज्य छोड़कर जाने से वाली बात से कितने परेशान हैं।

सीएम योगी ने किया अपनी जीत का दावा

यूपी में अपनी जीत पर बात करते हुए सीएम ने एक चैनल से कहा कि प्रदेश में अब तक हुए चरणों में 80 फीसदी सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं, जबकि बाकी दलों को कम सीटों के साथ ही संतोष करना होगा। बाकी दलों को 20 फीसदी वोट ही मिल रहे हैं। हिजाब विवाद पर विधानसभा में भगवा चोला पहनने पर सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा में कोई ड्रेसकोड नहीं होता है। वहां आप कुछ भी पहनकर जा सकते हैं। लड़कियां घर या बाहर हिजाब पहनकर जा सकती हैं लेकिन स्कूल का एक तय ड्रेसकोड है जिसको सभी को मानना होगा।

ओमप्रकाश राजभर के साथ नहीं होने से पार्टी को नहीं होगा नुकसान

वहीं अपनी पार्टी बीजेपी के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 25 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार में रह चुकी पार्टी के खिलाफ कोई माहौल नहीं है। सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर के पार्टी छोड़ने के नुकसान पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि पार्टी किसी भी तरह से इससे प्रभावित नहीं होगी। पिछले चुनावों में भी राजभर पार्टी के साथ नहीं थे लेकिन फिर भी पार्टी को 80फीसदी सीटें मिली थी।

Exit mobile version