News Room Post

Video: अखिलेश यादव ने सुनाया किस्सा, जब प्राइमरी स्कूल के बच्चे ने उन्हें समझ राहुल गांधी, CM योगी खूब हंसे

Yogi and Akhilesh

नई दिल्ली। सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने खेती-किसानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष ने ऐसा कुछ बोल दिया। जिसके बाद विधानसभा में सब हंसी के ठहाके लगने लगे। दरअसल, इस दौरान अखिलेश यादव ने एक स्कूल का किस्सा सुनाया। जिसमें उन्होंने बताया कि एक बच्चे ने स्कूल में उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समझ लिया था। जिसके बाद विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता जोर-जोर से हंसने लगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी ने इतने प्रधानमंत्री दिए। हमारे सूबे में शिक्षा का ये स्तर और प्राइमरी स्कूल में हमेशा जाता हूं। मैं एक बार नहीं गया, जब मैं मुख्यमंत्री भी था तभी कई बार गया हूं। और मैं अपने कमी भी जानता हूं। जब मैं एक बार प्राइमरी स्कूल में गया। मैंने बच्चे से पूछा कि मुझे पहचाना। तो वो छोटा सा बच्चा बोला हां मैंने पहचान लिया। मैंने पूछा कौन हूं मैं वो बोला आप राहुल गांधी है। अखिलेश की ये बात सुन विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता जोर-जोर से हंसने लगे। आगे अखिलेश यादव कहते है सोचिए आप। इतने इस बात की चिंता नहीं है कि यूपी चौथे नंबर पर है। इन्हें खुशी इस बात की है कि मैंने कांग्रेस नेता का नाम ले लिया।

बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली थी। इतना ही नहीं बवाल इतना बढ़ गया की दोनों नेता ‘तू-तड़ाक’ पर उतर आए थे। अखिलेश यादव ने कहा था कि आपके जिले की सड़क किसने बनाई। जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य जवाब देते हुए कहते है कि सड़क किसने बनवाई, एक्सप्रेस वे या मेट्रो किसने बनाई है जैसा लगता है कि आपने सैफई की जमीन बेचकर ये सड़के बनवाई है। जिसके बाद अखिलेश यादव अप्पा खो देते है और कहते है कि तुम अपने पिताजी पैसा लगते हो सड़क बनाने के लिए। इतना बढ़ा कि बीच-बचाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को सामने आना पड़ा था।

Exit mobile version