News Room Post

Yogi Government : यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम योगी की अहम बैठक, कई बॉलीवुड हस्तियां होंगी शामिल

Yogi devid dhawan paresh rawal

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अब काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले इसकी घोषणा करने के बाद अब योगी सरकार ने फिल्म सिटी बनाने को लेकर एक हजार एकड़ जमीन भी दे दी है। यमुना एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं ओद्योगिक विभाग को पत्र लिखकर फिल्म सिटी के लिए उपलब्ध भूमि की जानकारी दी। यमुना एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं ओद्योगिक विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी कि, फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेस वे ओद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर – 21 में ओद्योगिक भूखंडों के लिए 780 एकड़ और व्यावसायिक भूखंड के लिए 220 एकड़ यानि कुल 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध है।

फिल्म सिटी को लेकर अहम बैठक

इसके अलावा मंगलवार को सीएम योगी ने फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर फिल्म कलाकारों, निर्माता निर्देशकों, गीतकार, संगीतकार गायकों व लेखकों आदि की अहम बैठक बुलाई है। इसमें दक्षिण भारत में अपना प्रोडक्शन हाउस चलाने वाली सौन्दर्या रजनीकांत भी शामिल होंगी। इस बैठक में भाग लेने वालों में निर्माता-निर्देशक शैलेंद्र सिंह, लेखक-निर्माता विजयेंद्र प्रसाद, फिल्म निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित, कैलाश खेर,मनोज जोशी, निर्माता-निर्देशक नितिन देसाई, निर्माता-निर्देशक विनोद बच्चन, पद्म कुमार, उदित नारायण, अनूप जलोटा शामिल होंगे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगी ये हस्तियां

इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में निर्माता-निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत, गीतकार मनोज मुंतशिर, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, नीरज पांडेय, डेविड धवन, सुभाष घई, शारिक पटेल(जी स्टूडियो), भूषण कुमार(टी- सीरीज), चंद्र प्रकाश द्विवेदी, राज शांडिल्य, रवीना टंडन, परेश रावल, सतीश कौशिक, विशाल चतुर्वेदी, जॉन मैथ्यू मथान, प्रियदर्शन, महावीर प्रसाद, महावीर जैन, अनामिका श्रीवास्तव मुराद अली खान, ओम राउत, संदीप सिंह, दीपक दलवी शामिल होंगे।

Exit mobile version