News Room Post

सीएम योगी ने दिया सभी जिलाधिकारियों को निर्देश- ‘अपने-अपने जिलों में करें कोरोना वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन की स्थापना’

CM Yogi Adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीन के लिए सुरक्षित कोल्ड चेन की स्थापना के दृष्टिगत मुख्य सचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं गृह विभाग की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में कोरोना वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन की स्थापना एवं इसकी सुरक्षा के लिए CMO तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर समीक्षा करने के लिए कहा। साथ ही, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर्स तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन से सम्बन्धित सभी तैयारियां 15 दिसम्बर, 2020 तक पूरी कर ली जाएं।

वहीं इसके अलावा शनिवार को सीएम योगी ने लखनऊ में अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर प्रदेश के औद्योगिक विकास के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि इसको गति देने के लिए इम्पावरमेन्ट कमेटी की बैठक की जाए। उन्होंने कहा प्रदेश के विकास के लिए निवेश अत्यन्त आवश्यक है। उद्योगों की स्थापना के लिए मौजूदा लैण्डबैंक का विस्तार किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर बाढ़ एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि पुलियों, तटबन्धों के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर सभी कार्य अप्रैल, 2021 तक हर हाल में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि पहले से तैयारी करने पर बाढ़ की स्थिति से भली-भांति निपटा जा सकता है।

Exit mobile version