News Room Post

Navratri: सीएम योगी ने की बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर में पूजा, आज से UP में ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ

Cm Yogi Balrampur Patan devi Temple

नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन(17 अक्टूबर) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा और मुंह पर मास्क लगाए रखा। इसके पहले सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, “शक्ति की आराधना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की समस्त भक्तों को शुभकामनाएं। माँ भगवती के आशीष से विश्व में सकारात्मक ऊर्जा और नवीन शक्ति का संचार हो। समता, बंधुत्व और समरसता की भावना का विकास हो, लोक कल्याण का पथ प्रशस्त हो। माँ की कृपा समस्त जगत को प्राप्त हो। जय माता दी।” इसके अलावा एक और ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा कि, “आत्म साक्षात्कार के सुअवसर और अंतस चेतना जागरण के सुयोग ‘शारदीय नवरात्रि’ की पावन बेला में समस्त जगत में नवीन सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। माँ शैलपुत्री के आशीर्वाद से हमारी समन्वित प्रगति और समेकित अभ्युदय का मार्ग प्रशस्त हो। यही कामना है- यही प्रार्थना है।”

आपको बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन ही उत्तर प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ की शुरुआत की जा रही है।

इसको लेकर सीएम योगी ने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया कि, “शक्ति की आराधना के पावन अवसर ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस से प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया जा रहा है। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वावलंबन की आवश्यकता को नवीन आयाम प्रदान करने में सहयोगी होगा।”

क्या है मिशन शक्ति

बता दें कि बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने वाली अपर्णा रजावत अब योगी सरकार के ‘मिशन शक्ति और ऑपरेशन’ में शामिल होने जा रही हैं। योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति के तहत शहर से गांव तक बेटियों को शिक्षा, सेहत, सुरक्षा और अधिकार से जुड़े मामलों पर जागरूक किया जाएगा। अबतक अपर्णा 1.48 लाख बेटियों को सेल्‍फ डिफेंस प्रशिक्षण दे चुकी हैं। मिशन शक्ति को शहरों से लेकर गांवों तक बढ़ावा मिलेगा। सीएम योगी के इस मिशन और ऑपरेशन शक्ति मुहिम से यूपी की धरा शक्ति को मजबूती मिलेगी। यह अभियान शारदीय नवरात्र से बासंतिक नवरात्र के राम नवमी त्योंहार तक चलेगा। इस विशेष अभियान से राज्य की कईं संस्‍थाओं और महिला संगठनों में खुशी की लहर है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने एक ट्वीट में मां दुर्गा से देशवासियों के लिए मनोकामना की। उन्होंने लिखा कि, “नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी! इसके अलावा पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा कि, ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम. उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो सकता है. उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिलती है।’

Exit mobile version