News Room Post

CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी ने रामलला व हनुमानगढ़ी दरबार में टेका मत्था

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे‌ हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पहुंचकर हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया। उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश-प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की। रामलला के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का हाल जाना। यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी दी। बता दें कि एक महीने के अंदर मुख्यमंत्री ने तीसरी बार रामलला एवं हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री 9 नवम्बर को कैबिनेट बैठक में शामिल होने अयोध्या आए थे, तब मंत्रियों के साथ उन्होंने दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन किया था। पुनः मुख्यमंत्री 11 नवम्बर को दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसके अगले दिन उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किये थे।


आपको बता दें, इससे पहले भी सीएम योगी अयोध्या दौरे पर जा चुके हैं, जहां वो मंदिरों के दर्शन करने के अलावा वहां के लोगों से भी मुखातिब हो चुके हैं। 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारियां सरकार की ओर से संपन्न की जा चुकी हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। ध्यान दें, 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले से अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया था। वहीं, इस भूमि पर मस्जिद होने का दावा करने वाले मुस्लिम पक्षकारों को कोर्ट की ओर से मस्जिद निर्माण के लिए अलग से भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन इस फैसले से नाखुश कई मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। लेकिन कोर्ट ने इन्हें खारिज कर पूर्व में दिए गए अपने फैसले पर सहमति की मुहर लगाई और राम मंदिर के मार्ग को प्रशस्त करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई।

वहीं, पीएम मोदी और सीएम योगी समय-समय पर अपने अयोध्या दौरे से राजनीतिक गलियारों को गुलजार करते रहते हैं। ध्यान दें, बीते गुरुवार को पीएम मोदी भगवान कृष्ण के लिए दर्शन के लिए मथुरा भी गए थे, जहां उन्होंने मथुरा महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। बता दें कि पीएम मोदी मथुरा जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

Exit mobile version