News Room Post

पार्टी के प्रदर्शन से सीएम योगी हुए गदगद, कहा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’

cm Yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी दमदार प्रदर्शन के बदौलत 6 सीटों पर अपना दावा बनाए हुए है। बता दें कि सात सीटों में एक पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली तो वहीं बाकी बची 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। पार्टी के इस प्रदर्शन को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया है। वहीं देशभर में हुए उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने कहा कि, “बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं।” इसके अलावा सीएम योगी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।”

योगी ने कहा कि, उ.प्र. की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से सम्पन्न हुए सेवा कार्यों का सुफल है। मैं इस उपलब्धि के लिए संगठन व समस्त कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। उत्तर प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद!

सीएम योगी ने कहा कि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी, प्रदेश संगठन महामंत्री जी व प्रदेश के सभी पदाधिकारियों द्वारा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किए गए शानदार प्रदर्शन का परिणाम उत्तर प्रदेश की 07 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के माध्यम से सबके सामने आया है। सभी को बधाई!

उन्होंने कहा कि, वैश्विक महामारी कोराना के दौरान हमारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा और प्रदेश की मंत्रिपरिषद के मेरे सहयोगियों ने स्वयं की परवाह किए बगैर जनता को अधिकाधिक सुविधा देने के लिए जो सेवा कार्य किए हैं, आज उसका परिणाम हमें प्रदेश के उपचुनावों में देखने को मिला है।

वहीं उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के जैसे रूझान सामने आ रहे हैं उसको लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश में योगी जी के विकास एजेंडे की जीत हुई है, मोदी तथा योगी जी के प्रति जनता का जो बढ़ता हुआ विश्वास है ये उसकी जीत है। हमने सभी वादे पूरे किए हैं इसलिए जनता ने एक बार फिर से बीजेपी के प्रति अपना विश्वास दर्ज कराया है।”

बता दें कि गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हुए उपचुनाव में आज मतगणना जारी है। इसमें तीनों राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन शानदार दिखाई दे रहा है और पार्टी बाकी दलों के मुकाबले सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए आगे बढ़ रही है।

Exit mobile version