News Room Post

सीएम योगी ने कहा ‘अब्बाजान’ तो भड़के अखिलेश यादव, अब BJP ने किया पलटवार, कहा- क्या दिक्कत है?, मुलायम भी तो बुलाते हैं टीपू

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को ‘अब्बाजान’ कहकर संबोधित किए जाने पर अखिलेश यादव ने उन्हें संयम बरतने की बात कही थी। ऐसे में अब भाजपा की तरफ से पलटवार किया गया है। दरअसल निजी न्यूज चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में शामिल हुए यूपी सीएम योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा था एक समय में उनके अब्बा जान तो कहते थे परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि, सीएम को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। हम दोनों के बीच विवाद मुद्दों पर हो सकता है, लेकिन मेरे पिता जी पर कुछ कहेंगे तो मैं भी उनपर कुछ कहूंगा। ऐसे में उन्हें अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए। बता दें कि अखिलेश की इस आपत्ति पर अब भाजपा की तरफ से पलटवार किया गया है। बता दें कि अखिलेश को जवाब देेते हुए यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सवाल किया कि आखिर अब उन्हें अब्बा शब्द से आपत्ति क्यों है?

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह भी तो उन्हें टीपू के नाम से बुलाते हैं। तो फिर अब्बाजान में क्या दिक्कत हो गई? उन्होंने अब्बा शब्द पर कहा कि, आखिर उर्दू में अब्बा शब्द अच्छा और मीठा शब्द है। अखिलेश इससे नफरत क्यों कर रहे हैं, वह अपने पिता को डैडी कहकर बुला सकते हैं, जो अंग्रेजी शब्द है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि, वो उन्हें पिताजी तो बुलाते नहीं तो फिर अब्बा से उन्हें किस बात पर नफरत है? इस बात पर उन्हें सोचना चाहिए। सिद्धार्थनाथ ने पूछा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि आखिर उन्हें उर्दू के शब्दों से नफरत क्यों आ गई है।

Exit mobile version