News Room Post

UP: अखिलेश यादव के वैक्सीन ना लगवाने वाले बयान पर बोले CM योगी- “वैक्सीन लगवा ली होगी पर…”

cm yogi akhilesh yadav

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैक्सीन पूरे देश में दूर-दराज के इलाकों में भी लोगों लगाई जा रही है। भारत वैक्सीन लगाने में प्रतिदिन एक रिकॉर्ड बना रहा है। उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीन लगाने में पीछे नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दावा करते हैं कि उन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। अखिलेश यादव का कहना होता है कि जब तक पूरे प्रदेश में सबको वैक्सीन नहीं लग जाती, तब तक वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। हालांकि अब इस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला है।

आपको बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ‘निशुल्क राशन वितरण महाभियान’ की शुरुआत की। राशन वितरण महाभियान में सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के खाद्यान्न का लाभ का हर जरूरतमंद को देने के लिए खाद्यान्न योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे महीने में दो बार खाद्यान्न योजना का लाभ जरूरतमंद को प्राप्त होगा। आपने देखा होगा कि साल 2017 से पहले यह खाद्यान्न माफियाओं के हवाले हो जाता था और अनाज उत्तर प्रदेश से किसी दूसरे देश की ओर चला जाता था। गरीब टकटकी लगाए देखता रहता था लेकिन उसको कभी खाद्यान्न नहीं मिल पाता था।

‘निशुल्क राशन वितरण महाभियान’ की शुरुआत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार इसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। सरकार मुफ्त जांच, इलाज, वैक्सीनेशन और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना को बड़े पैमाने पर चला रहे हैं। वहीं वैक्सीन ना लगवाने पर यूपी सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा दुष्प्रचार किया। उन लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की बड़ी लड़ाई को कमजोर करने वाले लोग हैं। अखिलेश यादव पर इशारों इशारों में हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह चोरी-छुपे घर के अंदर टीका ले चुके होंगे लेकिन गरीबों को बहका रहे हैं कि कहीं अगर गरीब व्यक्ति ले लेगा तो ऐसा ना हो कि उनका वनवास हमेशा के लिए हो जाए।

दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले तो कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन कहकर लगवाने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब उनके इस बयान की खूब किरकिरी हुई तो उन्होंने ये कहते हुए फिलहाल वैक्सीन लगवाने से इंकार कर किया कि पहले प्रदेश की पूरी जनता को वैक्सीन लग जाए तब मैं भी लगवा लूंगा। अखिलेश यादव के इसी बयान को लेकर सीएम योगी ने उनपर तंज कसा है।

Exit mobile version