News Room Post

Uttar Pradesh: CM योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अगली सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू

cm yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले उन्होंने अपने मंत्रिमंडिलीय सहयोगियों संग बैठक की थी। जिसमें उन्होंने अपने आगामी गतिविधियों का खाका तैयार किया है। वहीं, खबर है कि आज यानी की शुक्रवार शाम को सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को आवास पर बुलाया है। इस दौरान बैठक में किन मसलों पर मंत्रियों के बीच चर्चा की जाएगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, अगर यूपी की चुनावी स्थिति की बात करें, तो इस चुनाव में बीजेपी के खाते में 274 सीटें आई हैं। सीएम योगी ने अपने विधानसभा सीट गोरखपुर से भारी मतों से जीत दर्ज की है।

ध्यान रहे कि यूपी का यह चुनाव कई मायनों में बेहद खास रहा है। 37 साल बाद बीजेपी यूपी में दूसरी मर्तबा सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है। वहीं, यह चुनाव इस लिहाज से भी खासा अहम था, क्योंकि कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों के नेताओं ने किसान आंदोलन समेत अन्य मसलों को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसे लेकर यह माना जा रहा था कि इस चुनाव में बीजेपी के लिए सियासी राह दुभर हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विरोधी दलों के तमाम प्रचार के बावजूद भी बीजेपी प्रचंड जीत हासिल करने में सफल रही।

उधर, सियासी पंडितों का भी ऐसा मानना था कि किसान आंदोलन की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान सीएम योगी से खफा हैं। बीजेपी से खफा हैं। लिहाजा आगामी चुनाव इसका खामियाजा बीजेपी को भुगताना पड़ सकता है, लेकिन ऐसा कहने वाले बीजेपी के प्रचंड जीत को देखकर अब भूमिगत हो चुके हैं। वे अब इस पूरे मसले पर टिप्पणी करने से गुरेज कर रहे हैं। उधर, बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित गुरुवार को पीएम मोदी ने मुख्तलिफ मसलों को लेकर परिवादी पार्टियों पर निशाना साधा।  साथ ही उन्होंने इसे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का कार्बनकॉपी करार दिया।

Exit mobile version