News Room Post

UP: इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, मकर संक्रांति को एलान संभव

Yogi

लखनऊ। पिछले काफी दिनों से चर्चा थी, लेकिन अब ये चर्चा हकीकत में बदलती नजर आ रही है। हम बात कर रहे हैं यूपी विधानसभा चुनाव में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के शिरकत की। सूत्रों के मुताबिक योगी को यूपी विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी बीजेपी आलाकमान ने कर ली है। जनवरी की 14 तारीख को मकर संक्रांति के मौके पर योगी की उम्मीदवारी और उनकी सीट का एलान की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान ने सीएम योगी को मथुरा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। योगी के लिए ये सुरक्षित सीट तो होगी ही, साथ ही बीजेपी इस सीट से उनको चुनाव लड़ाकर अपने हिंदुत्व के एजेंडे पर टिके रहने पर भी मुहर लगा देगी। मथुरा का मुद्दा हाल के दिनों से काफी गरमाया हुआ है। कई हिंदूवादी संगठनों ने यहां श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर औरंगजेब की बनाई मस्जिद में जलाभिषेक का एलान किया था। इसके अलावा मस्जिद के खिलाफ स्थानीय अदालत में कई लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की तरफ से याचिकाएं भी दाखिल कर रखी हैं।

योगी के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास काफी दिन से लगाए जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में पूछे गए सवालों पर हमेशा कहा है कि बीजेपी आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वो उन्हें मान्य होगा। योगी वैसे हमेशा अपने गढ़ गोरखपुर से चुनाव लड़ते रहे हैं और सांसद भी बनते रहे हैं। बीते दिनों एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा था कि पूरी यूपी उनका चुनाव क्षेत्र है। उन्होंने ये भी लगातार कहा है कि यूपी की सारी जनता उनका परिवार है। अगर योगी मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो पश्चिमी यूपी में असरदार माने जाने वाले आरएलडी यानी राष्ट्रीय लोकदल और उसके गठबंधन के साथी सपा यानी समाजवादी पार्टी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

योगी फिलहाल विधान परिषद सदस्य हैं। साल 2017 में यूपी में जबरदस्त बहुमत लाने वाली बीजेपी ने गोरखपुर से उन्हें बुलाकर सीएम बनाया था। उस वक्त योगी गोरखपुर के सांसद थे। छह महीने का वक्त पूरा होने से पहले विधान परिषद की रिक्त सीट पर योगी ने चुनाव लड़ा था। अगर वो विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मथुरा से श्रीकांत शर्मा का टिकट कट जाएगा। श्रीकांत शर्मा फिलहाल योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। उन्हें मथुरा में योगी के हर कार्यक्रम में साथ देखा जाता रहा है।

Exit mobile version