News Room Post

Mission Rojgar: 37 हजार नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को सीएम योगी कल बांटेगे ऑनलाइन नियुक्ति पत्र

Yogi Haappy

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 5 दिसम्बर को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 37 हजार नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन तरीके से ‘मिशन रोजगार’ के अन्तर्गत नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। बता दें कि इस अवसर पर सीएम योगी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत भी करेंगे। मालूम हो कि इससे पहले प्रदेश सरकार द्वारा 16 अक्टूबर, 2020 को 31,227 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। वहीं उच्चतम न्यायालय से अनुमति के बाद 5 दिसम्बर को अवशेष चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। बीते 23 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3,317 नवचयनित सहायक अध्यापकों को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं में 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गईं।

वहीं 5 दिसंबर को ही सीएम योगी कोविड टेस्ट सेन्टर लोकेटर ऐप लॉन्च करेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए इस ऐप को लोगों के लिए काफी लाभकारी बताया जा रहा है। बता दें कि इस ऐप के माध्यम से इसका उपयोग करने वाला व्यक्ति अपने 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता को जांच केन्द्र के संचालन की समयावधि के साथ-साथ केन्द्र पर उपलब्ध कोविड-19 की टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी। प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तकनीकी का व्यापक और बेहतर प्रयोग कर रही है। बता दें कि योगी सरकार का ये कदम काफी अहम है। इसके जरिए कोविड-19 की जांच कराने वाले व्यक्ति को टेस्टिंग के परिणाम की जानकारी मोबाइल फोन के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में, कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने वाला ‘आयुष कवच-कोविड’ ऐप लाॅन्च किया गया है।

Exit mobile version