News Room Post

UP: यूपी में फिर गरजा CM योगी का बुलडोजर, भरभराकर नेस्तनाबूद हुआ ओवैसी के नेता के आलीशान होटल (VIDEO)

aimim leader taufik

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इस वक्त योगी आदित्यनाथ की सरकार है। लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से ही सीएम योगी प्रदेश में आम लोगों के पक्ष में फैसला ले रहे हैं। योगी सरकार इस बात को साफ सीधे शब्दों में कह चुकी है कि उसके राज में अपराधियों, माफियाओं, गुंडों को बक्शा नहीं जाएगा। योगी सरकार राज्य में अपराध करने वालों को ही नहीं बल्कि अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ भी एक्शन ले रही है। यही वजह है कि अब गुंडे भी खुद थाने आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। सीएम योगी को बुल्डोजर बाबा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि अब योगी सरकार अपराधियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करके उन्हें झटका दे रही है। बीते कुछ समय में आपको कई मामले देखने को मिले होंगे जब योगी सरकार के आदेश पर अपराधियों के घर, ऑफिस, होटल जैसे ठिकानों को धराशाही किया गया। अब एक बार फिर योगी बाबा का बुलडोजर गरजा है।

दरअसल, अब बरेली में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता तौफीक के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई हुई है। तौफीक प्रधान के आलीशान होटल को कुछ ही घंटों में विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने नेस्तनाबूद कर दिया। बाईपास स्थित 700 वर्ग मीटर जमीन पर बने इस दो मंजिला आलीशान होटल को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस होटल को अवैध तरीके से बनाया गया है। इसके लिए विकास प्राधिकरण की तरफ से इजाजत भी नहीं ली गई थी। इसके अलावा अधिकारियों ने ये भी बताया कि ग्रीन बेल्ट को समाप्त करके इस होटल को बनाया गया था इसी वजह से होटल पर कार्रवाई की गई है।

कानूनी नोटिस का भी नहीं पड़ा असर

इस मामले को लेकर अफसरों ने बताया कि इस अवैध निर्माण को लेकर कई बार कानूनी नोटिस भी भेजे गए थे। उनमें  बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से तौफीक को कहा गया था कि वो खूब इसे ढहा ले लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर किया। इसलिए अब प्रशासन की तरफ से इसे गिराया गया है। वहीं, अब इस कार्रवाई से बौखलाए प्रधान तौफीक ने धर्म को बीच में लाकर आरोप लगते हुए कहा कि मुझे मुसलमान होने की सजा दी गई है।

आपको बता दें, देर रात होटल को गिराने का काम शुरू हुआ था। दो बुलडोजर के साथ प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची थी। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद होटल को गिराने का काम पूरा हुआ। जिस प्रधान तौफीक को ढहाया गया है वो पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और लगातार सुर्खियों में रहते हैं।

Exit mobile version