News Room Post

UP: कैराना में CM योगी का रौद्र रूप, बोले- अगर किसी ने भी चलाई गोली, तो करा देंगे दूसरे लोक की यात्रा

cm yogi

नई दिल्ली। आज जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ शामली पहुंचे थे, तो लोगों के खिले चेहरे देखकर इनके चेहरे भी खिलखिला उठे। आज जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आए थे, तो लोगों की आमद से गुलजार होती शामली और कैराना की गलियों को देखकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। वे एक-एक करके सभी से मुखातिब हुए। एक-एक करके सभी का हाल चाल जाना। यहां के बाशिंदों से अब तक के हुए बदलावों की खबर ली। लोगों के अनुभवों को जानकर सीएम योगी को हर्ष की अनुभूति भी हुई। आइए, आगे जानते हैं कि उन्होंने लोगों को संबोधित करने के दौरान क्या कुछ कहा।

जानिए सीएम योगी के संबोधन की मुख्य बातें   

कुछ माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं और कैराना हमेशा से सभी राजनीतिक दलों के लिए संवेदनशील मुद्दों में से एक रहा है। वोटों का ध्रुवीकरण करने में कैराना का हमेशा से ही अहम किरदार रहा है। ऐसे में सभी लोगों के कान यह जानने के लिए खड़े हो गए थे कि सीएम योगी इस मसले को लेकर क्या कुछ कहेंगे। यह जानने के लिए सभी आतुर थे। उन्होंने पिछली सरकारों का जिक्र कर कहा कि उनकी सरकारों में यहां खौफ का बसेरा था, लेकिन आज यहां अमन, चैन, खुशी और शांति का बसेरा है। कल तक खौफ में रहने वाले लोग आज बेखौफ होकर जिंदगी जी रहे हैं। स्थिति अब पहले जैसी बिल्कुल भी नहीं रही है। हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं। आज लोग खिलखिला रहे हैं। मुस्कुरा रहे हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब मैं आज से पांच साल पहले यहां आया था, तब मैंने भय में जीवन जीने वाले लोगों से कहा था कि जब मैं पांच साल बाद आऊंगा, तो शांति, स्थायित्व का बसेरा रहेगा और आज ऐसा ही हुआ है। आज लोग खुशी, अमन, चैन और शांति में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। पहले यहां हमारे भाइयों को भय में रहना पड़ता था। हमारे लोगों को पलायन करना पड़ता था, लेकिन आज हमने हालात को पूरी तरह से बदल दिया है। आज लोगों को भयभीत करने वाले लोग खुद ही भय में हैं। सीएम योगी ने इलाकों में उत्पात मचाने वाले लोगों से साफ कह दिया कि अगर अब किसी ने इलाके में शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसको दूसरे लोक की यात्रा करा देंगे। इसी बीच सीएम योगी ने बगल में बैठी बच्ची से कहा कि डरना मत, बाबा के बगल में बैठी हो। इसके बाद वे इलाके से पलायन कर लोगों से एक-एक कर मुखातिब भी हुए।

शामली को मिला बड़ा तोहफा

इसके साथ ही सीएम योगी ने शामली को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कैराना के विकास को नई रफ्तार प्रदान करने के लिए 426 करोड़ की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजा जिले के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे। इस बीच उन्होंने पूर्व की सरकारों जिक्र कर कहा कि पूर्व की सरकारों में यहां कस्बा विकास को मोहताज था, लेकिन आज  ऐसा नहीं है। हम लगातार इस कस्बे को विकसित करने की दिशा में अनवरत प्रयास कर रहे हैं।

अपराधियों के खिलाफ अपनाया जीरो टॉलरेंस की नीति

इसके अलावा सीएम योगी ने पूर्व में अपनी सरकार द्वारा की  कार्यशैली का जिक्र कर कहा कि हमने जिले में शांति स्थापित करने के लिए अपराधी पृवत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से कोई गुरेज नहीं किया। हमने पूर्णत:  शांति स्थापित करने के लिए जो बन सका, वो सब किया। हालात अब  पूरी तरह से बदल रहे हैं।


पहले यहा  लचर हो चुकी कानून व्यवस्था देखने को मिलती थी, लेकिन हमने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम किया। इस बीच उन्होंने मित्तल परिवार से भी मुलाकात की और बीते वर्षों में जिले में परिवर्तन के बारे में जानकारी जुटाई। खैर, इस बात को तो वहां के बाशिंदे भी स्वीकार करने से कोई गुरेज नहीं करते हैं कि इलाके में पूर्ण रूप से शांति स्थापित हुई है। अब ऐसे में  आगामी चुनाव में योगी सरकार को इसका कितना फायदा मिल पाता है। यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version