News Room Post

तालिबानी को CM योगी की चेतावनी बोले- भारत की तरफ बढ़े तो ‘एयर स्ट्राइक तैयार’

cm yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफगानिस्तान में कब्जा जमाए बैठे तालिबानियों को चेतावनी दी है। सीएम योगी ने कहा कि आज पीएम मोदी हैं, इसलिए तालिबान से पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान परेशान है। तालिबानी ये बखूबी जानते हैं कि उनका भारत की तरफ बढ़ना उनके लिए मौत की घंटी है। अगर वो देश (भारत) की तरफ बढ़े तो हम एयर स्ट्राइक तैयार है। सीएम योगी ने आगे विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में नहीं थी तो देश में अविश्वास, अराजकता, अव्यवस्था और असुरक्षा का वातावरण था। ये वातावरण भाजपा की सरकार आते ही सुधर गया। यह फर्क देश की जनता अब खूद महसूस करती है।

रविवार को भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन की श्रृंखला में विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या आकर भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया। अब वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस इन सभी पार्टियों को विकास से मतलब नहीं था क्योंकि उन्हें भक्तों पर गोली चलाने से ही फुर्सत नहीं थी।

सीएम योगी का विपक्ष पर करारा प्रहार

विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले रामभक्तों पर गोलियां चलवाई जाती थी। सपा सरकार का नाम लिए बगैर सीएम योगी ने कहा कि क्या अयोध्या में रामभक्तों की निर्मम हत्या कराने वाले (विपक्ष) देश की जनता से माफी मांगने की हिम्मत जुटा पाएंगे? अदालत ने आखिर क्यों हमें सही माना। और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।

Exit mobile version