News Room Post

UP: सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गांधी और डा. भारती गांधी ने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति

लखनऊ। पूर्व विधायक और सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी और उनकी पत्नी डा. भारती गाँधी ने अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा बेवसाइट www.jagdishgandhiforworldhappiness.org पर कर दी है। घोषित सम्पत्ति के अनुसार इन दोनों के पास कुल मिलाकर रू. 17,87,927/- (सत्तरह लाख सतासी हजार नौ सौ सत्ताइस रूपये) की सम्पत्ति है।

डा. जगदीश गाँधी और डा. भारती गाँधी ने घोषित किया है कि उनके पास अचल सम्पत्ति के रूप में कुछ भी नहीं है। वे विगत 63 वर्षों से किराये पर रह रहे हैं। उनके पास अपना कोई व्यक्तिगत मकान नहीं है और न ही किसी प्रकार की जमीन या प्रापर्टी आदि है। किसी भी बैंक में उनका कोई फिक्स्ड डिपाजिट और लॉकर नहीं है और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी अथवा किसी प्रकार के आभूषण हैं। इसके अलावा, किसी भी बैंक में उनके नाम पर कोई चालू खाता (करेन्ट एकाउन्ट) नहीं है।

डा. गांधी और उनकी पत्नी ने घोषणा की है कि निम्न वर्णित सम्पत्तियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी अन्य व्यक्तिगत सम्पत्ति उनके पास इस संसार में नहीं है।
इन दोनों के चार बचत बैंक खाते (1) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581190 में रूपये 1,265.40/-, (2) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296592678 में रूपये 1,69,946.96/- (3) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581032 मे रूपये 4,81,684.34/- (4) यस बैंक लि. के बचत बैंक खाता 001890700003782 में रूपये 52,381,33/- है।

उपरोक्त इन चार बचत बैंक खातों में कुल रूपये 7,05,278.03/- है। इसके अलावा, श्री गांधी और उनकी पत्नी के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, शेयर्स और नगद मिलाकर कुल रू. 10,82,649/- की चल सम्पत्ति है। दोनों के पास कुल मिलाकर रू. 17,87,927/- की सम्पत्ति है।

Exit mobile version