नई दिल्ली। शायद आप में से ज्यादातर ये सोच रहे होंगे कि कंपाने वाली ठंड और कोहरे से कब निजात मिलेगी? ऐसे में आज फिर हम आपको मौसम का ताजा हाल बताने जा रहे हैं। मौसम विभाग यानी आईएमडी ने मौसम के लिए फिर से अनुमान लगाया है। आईएमडी ने जो अनुमान लगाया है, उसे देखकर ये लग रहा है कि फिलहाल मैदानी इलाकों में लोगों को कंपाने वाली ठंड और कोहरे का सामना और कुछ दिन तक करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज से 31 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी या भारी बारिश हो सकती है। जाहिर है, इससे ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंचेंगी और आपको ठिठुरन का सामना करना होगा। इसके अलावा आईएमडी ने यूपी और बिहार के लिए कोल्ड डे और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि कोल्ड डे के कारण आज यूपी, पंजाब, हरियाणा और बिहार में कंपाने वाली ठंड का सामना लोगों को करना होगा। इसके अलावा 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं। इस तरह देश के मैदानी इलाकों में ठंड का कहर अभी जारी रहने वाला है। माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते तक ठंड में कमी आनी शुरू होगी। हालांकि, ठंडी हवाएं मार्च के पहले हफ्ते तक लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि ठंड और कोहरे से अभी और कितने दिन आपको परेशान होना है।
#WATCH | Delhi: Trains delayed at the New Delhi Railway Station due to bad weather.
(Visuals shot at 6:10 am) pic.twitter.com/e5C0QgQUQj
— ANI (@ANI) January 28, 2024
#WATCH | Delhi: Trains delayed at the New Delhi Railway Station due to bad weather.
(Visuals shot at 6:10 am) pic.twitter.com/e5C0QgQUQj
— ANI (@ANI) January 28, 2024
ठंड और कोहरे के कारण लोग जहां कांप रहे हैं। वहीं, आवागमन में भी बाधा आ रही है। सड़क यातायात पर तो असर पड़ा ही है, ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी कोहरे और ठंड का बड़ा असर देखा जा रहा है। कोहरे के कारण दृश्यता कम है और इससे तमाम ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और वे देरी से चल रही हैं। कई जगह कोहरे के कारण फ्लाइट्स भी तय वक्त पर उड़ान नहीं भर पा रही हैं। इससे जरूरी काम से एक से दूसरी जगह जाने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।