News Room Post

Avinash Das: गृहमंत्री अमित शाह पर की थी टिप्पणी, अब हिरासत में लिए गए डायरेक्टर अविनाश दास, जानिए क्या है पूरा मामला

Avinash Das

नई दिल्ली। यूं तो भारत देश में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है। सभी को बोलने का हक है, सभी के पास किसी के खिलाफ आवाज उठाने का हक भी है लेकिन कई बार लोग संविधान के इन हक का जरूरत से ज्यादा ही इस्तेमाल करने लगते हैं। बीते कुछ समय में ऐसे कई मामले भई हमें देखने को मिल चुके हैं जब लोग लोकतंत्र की आजादी का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते नजर आए हो। अब कुछ ऐसे ही मामले में फिल्म निर्माता अविनाश दास भी फस गए हैं। उन्हें अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुंबई से हिरासत में लिया है। खुद डीसीपी क्राइम ब्रांच चैतन्या मांडलिक ने इस बात की जानकारी दी है।

विवादित पोस्ट शेयर करने पर हुई कार्रवाई

बता दें कि फिल्म निर्माता अविनाश दास के खिलाफ ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट शेयर करने के बाद हुई है। अविनाश पर ये आरोप है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विवादित पोस्ट शेयर किया था इसी के खिलाफ उनपर कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था। अब गिरफ्तारी के बाद पुलिस अविनाश दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद ला रही है।

पुलिस ने कही है ये बात

मामले को लेकर शहर के क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चुडासमा का कहना है कि हमने बीते दिन मंगलवार को अविनाश दास को मुंबई से हिरासत में लिया। हमारी टीम आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए दास को अहमदाबाद ला रही है। दास के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की तरफ से भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी) के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

आखिर क्या है पूरा मामला

अविनाश दास पर सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर शेयर करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं अविनाश दास पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला भी दर्ज है। हाल ही में दास की तरफ से इस केस के खिलाफ अग्रिम याचिका दाखिल की थी। हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।। जिसके बाद अविनाश दास ने गुजरात हाई कोर्ट का रुख किया लेकिन उच्च न्यायालय ने भी उन्हें झटका देते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था। यही वजह है कि उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।

Exit mobile version