News Room Post

CBI Chief: कौन होगा अगला CBI चीफ? PM मोदी के नेतृत्व में समिति आज लेगी फैसला

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अगला चीफ कौन होगा, इस पर आज संशय खत्म हो सकता है। बता दें कि सीबीआई प्रमुख का पद मार्च से खाली है। CBI प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ल के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही केंद्रीय एजेंसी को अपने नए चीफ की तलाश जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को सीबीआई का नया प्रमुख चुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में सीबीआई के अगले प्रमुख के नाम पर मुहर लग सकती है।

बता दें कि इस समिति में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाशीश एनवी रमना (CJI) और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir R Chowdhury) शामिल हैं। इस पद के लिए कई अधिकारियों के नाम दौड़ में हैं। फिलहाल अभी 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा सीबीआई के कार्यवाहक प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस पद के लिए 1984, 1985 और 1986 बैच के अधिकारियों के नाम पर विचार हो सकता है। हालांकि जिन अधिकारियों के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें राकेश अस्थाना, वाईसी मोदी और सुबोध जायसवाल शामिल हैं। इसके अलावा सीआईएसएफ प्रमुख सुबोध कांत जायसवाल, आईटीबीपी के चीफ एसएस देसवाल और यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी भी सीबीआई प्रमुख बनने की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version