News Room Post

सात दिन से कांग्रेस मुख्यालय के बाहर छात्र बन रहे हैं मुर्गा, वजह है गहलोत सरकार का नया ऐलान

Rajasthan Student Delhi Congress Murga pic

नई दिल्ली। राजस्थान सरकार को लेकर रोजगार का मुद्दा गले की आफत बन गया है। बता दें कि राज्य में युवाओं को रोजगार देने को लेकर अक्सर कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े होते रहते हैं। ऐसे में अशोक गहलोत सरकार के एक नए ऐलान के चलते छात्र दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के सामने मुर्गा बन रहे हैं, वो भी सात दिनों से। इस स्थिति को लेकर बताया जा रहा है कि छात्रों के मुर्गा बनने की वजह राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का नया ऐलान है। दरअसल राजस्थान सरकार ने 2020-21 के बजट में कम्प्यूटर शिक्षक कैडर बनाने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद युवाओं को रोजगार की संभावनाएं नजर आने लगी थी। राज्य में जो छात्र कम्प्यूटर डिग्री धारक हैं, उनकी बांछे खिल गई थीं। उन्हें लगा कि इस ऐलान के बाद अब उन्हें रोजगार मिल जाएगा। लेकिन अब राजस्थान सरकार की तरफ से किए गए नए ऐलान के बाद से कम्प्यूटर डिग्रीधारकों में मायूसी छा गई है।

गौरतलब है कि सरकार ने अपने नए ऐलान में कहा है कि, ये भर्ती नियमित ना होकर संविदा पर की जाएगी। संविदा पर रखने को लेकर युवा विरोध करते हुए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने मुर्गा बन रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के जो छात्र कम्प्यूटर डिग्रीधारक हैं वो अब राज्य सरकार से लेकर गांधी परिवार तक को आवेदन दे रहे हैं, और अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन युवकों ने संविदा पर कम्प्यूटर के अध्यापकों की भर्ती को लेकर निराशा हाथ लगने पर अब अनोखा विरोध किया है। कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले युवा नई दिल्ली जाकर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मुर्गा बनकर संविदा भर्ती का विरोध कर रहे हैं।

इसको लेकर युवाओं का कहना है कि, वे अपनी मांगो को लेकर पिछले सात दिनों से यहां दंडवत करके, मुर्गा बन कर अलग-अलग दफ्तरों में कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने पवन बंसल से लेकर केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी के दफ्तर तक, हर जगह ज्ञापन दिया है। लेकिन उनकी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब बेरोजगार युवाओं ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

Exit mobile version