नई दिल्ली। आबकारी घोटाले में फंसे दिल्ली की आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीबीआई के चंगुल में बुरी तरह से फंसे मनीष सिसोदिया अक्सर ट्विटर पर अपना दर्द बयां करते रहते हैं। इस बीच अब ये खबर सामने आ रही है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के ऑफिस से कंप्यूटर जब्त किया है। बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित कुछ रिकॉर्ड एकत्रित करने के लिए शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पहुंची। यह जानकारी एजेंसी के अधिकारियों ने दी। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा कि सीबीआई की टीम दिल्ली सचिवालय में सिसोदिया के कार्यालय में ”छापेमारी” कर रही है, लेकिन एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने दस्तावेज एकत्रित करने के लिए परिसर का दौरा किया और कोई छापा या तलाशी लेने का काम नहीं किया जा रहा है।
Manish Sisodiya : आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया के दफ्तर से कंप्यूटर जब्त, CBI ने लिया बड़ा एक्शन
Manish Sisodiya : इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला है, न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे।
