News Room Post

AAP और LG के बीच तकरार, उपराज्यपाल ने अस्पताल बनाने में गड़बड़ी की शिकायत ACB को भेजी, तो बौखलाए सिसोदिया

नई दिल्ली। बीते दिनों विनय कुमार सक्सेना जब दिल्ली के उपराज्यपाल के पद पर विराजमान हुए थे, तो उम्मीद जताई गई थी कि अब संभवत: दिल्ली सरकार और राजनिवास के बीच किसी भी मसले पर कोई खींचतान देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन हालिया परिदृश्य को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अपेक्षा बिल्कुल गलत साबित हुई। दरअसल, सच्चाई तो यह है कि बेशक दिल्ली का उपराज्यपाल बदल चुका हो, मसले बदले चुके हों, लेकिन खींचतान का सिलसिला नहीं थमा है। जी हां… बिल्कुल सही पढ़ा आपने…जिन मसलों को लेकर दिल्ली सरकार की उपराज्यपाल अनिल बैजल से जंग देखने को मिलती थी, उन्हीं मसलों को लेकर विनय कुमार सक्सेना के साथ भी खींचतान देखने को मिल रही है। बस…किरदार बदले हैं, मसले नहीं, और उसे लेकर छिड़ी जंग…वो तो अभी-भी जारी है….जिसे लेकर कभी दिल्ली सरकार एलजी पर हमला बोलती है, तो कभी बीजेपी पर…अब इसी कड़ी में मनीष सिसोदिया ने आज प्रेसवार्ता कर एलजी विनय कुमार सक्सेना के साथ-साथ बीजेपी पर निशाना साधा है। आइए, आपको दिखाते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

तो देखिए ये वीडियो…!!

तो अगर आपने ये वीडियो देख लिया हो तो आप देख सकते हैं कि कैसे दिल्ली सरकार एलजी पर निशाना साधने के लिए आतुर है, जिससे यह साफऱ जाहिर है कि राजनिवास और दिल्ली सरकार के बीच रार का सिलसिला अभी–भी जारी है। आपने सुना ही होगा कि कैसे मनीष सिसोदिया ने राजनिवास और बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि BJP का कोई भी कार्यकर्ता Delhi Govt के किसी भी काम को रुकवाना चाहता है तो: एक फ़र्ज़ी शिकायत करे, LG साहब उसे ACB को देंगे और काम रुक जाएगा।

बता दें कि उनका यह वीडियो अभी खासा वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के  लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version