News Room Post

Lok sabha: कांग्रेसी सांसद ने पूछा- प्रधानमंत्री कहां..क्या उनसे मिलने बंगाल जाएं? तभी सदन में पहुंच गए PM मोदी

नई दिल्ली। गुरुवार को लोकसभा में एक ऐसा वाकया हुआ जिसके बाद से विपक्ष की बोलती बंद हो गई है। दरअसल बंगाल चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही रैलियों पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने सदन में सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी कहां हैं? उन्होंने सवाल किया कि, प्रधानमंत्री से मिलना हो तो क्या पश्चिम बंगाल की रैली में जाकर मिलें? विपक्ष ने ये सवाल किया ही था कि तभी लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी पहुंच गए, जिसके बाद विपक्ष खामोश हो गया। दरअसल संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के लिए रवनीत सिंह बिट्टू को कांग्रेस का नेता बनाया गया है। ऐसे में सदन में जब प्रश्नकाल समाप्त हुआ तो उन्होंने कहा कि पूरा बजट सत्र हो गया लेकिन प्रधानमंत्री कहां हैं? बिट्टू का सवाल करना ही था कि तभी पीएम मोदी लोकसभा में खुद पहुंच गए, और बिट्टू खामोश हो गए।

इससे पहले बिट्टू ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री से मिलना हो तो क्या पश्चिम बंगाल की रैली में जाकर मिलें। इस सत्र में सदन ने अनेक विधेयक पारित किये लेकिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने कुछ नहीं कहा। इसपर सरकार की तरफ से संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष का आरोप गलत है और प्रधानमंत्री इस सदन में आए थे।

बता दें कि इस दौरान कांग्रेस सदस्यों और सरकार के कुछ मंत्रियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखी गई। हालांकि कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में पहुंच गए और इस दौरान भाजपा सदस्यों ने जय श्री राम और भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।

फाइल फोटो

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस दौरान सदन में पहुंचे। पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और इसके बाद मौजूदा सत्र में लोकसभा में हुए कामकाज की जानकारी देकर बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

Exit mobile version